झांसी, दिसम्बर 27 -- झांसी/चिरगांव, संवाददाता चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत कल (शुक्रवार) शाम लोहे की आयरन प्लेटों से लदा ट्राला झांसी-कानपुर एनएच पर पेटीज-पानीपुरी ठेले को रौंदता हुआ पारीछा नहर में गिर गया था। हादसे के बाद दो शव मिले थे। वहीं घटना के 26 घंटे भी बाद ट्रॉला चालक-हेल्पर व एक अन्य व्यक्ति अब भी लापता है। शनिवार सुबह से पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। आशंका जताई जा रही है कि तीनों पानी के तेज बहाव में बहे होंगे। देर रात इसको लेकर नहर खाली कराई गई। पांच हाइड्रा मशीनों से ट्रॉला की टूटकर नहर के पानी में गिरी केबिन को करीब 50 से 60 दूर से बाहर निकाला गया। इसमें कुछ नहीं मिला। कांच टूटे थे। नहर में करीब 20 से 25 फीट पानी होने से ट्राला में सवार लोगों के बाहर फिंककर बहने से इंकार नहीं किया जा रहा है। दे...