वाराणसी, जून 4 -- वाराणसी। बीएचयू के वरिष्ठ छात्र नेता डॉ. मृत्युंजय तिवारी 'आजाद ने ट्रॉमा सेंटर में अव्यवस्था का मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि यहां आनेवाले मरीज परेशान होते हैं। ट्रॉमा सेंटर में नियुक्त बाउंसरों का पुलिस वेरीफिकेशन भी नहीं कराया गया है, उनमें से कई आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर से बाउंसरों को हटाया जाए और पूर्व सैनिकों को लगाया जाए। मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने ये बातें कहीं। बीएचयू छात्र परिषद के पूर्व सदस्य अभिषेक सिंह एवं अभय सिंह 'मिक्कू कहा कि जेम पोर्टल से खरीदी में धांधली हुई है। छात्रों ने कहा कि 26 मई की घटना बीएचयू के लिए एक शर्मनाक धब्बा है। जिसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। कहा कि सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध मे...