लखनऊ, सितम्बर 11 -- ट्रॉमा में मरीज-तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें ओपीडी पंजीकरण, बिलिंग और भर्ती के लिए अलग-अलग काउंटर पर दौड़ नहीं लगानी होगी। एक स्थान पर ही तीनों काउंटर की शुरुआत की गई है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने तीन काउंटर पर कुल नौ विंडों की शुरुआत की। ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि रोजाना 350 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। पंजीकरण, शुल्क जमा करने और रिपोर्ट आदि लेने के लिए मरीज-तीमारदारों को लंबी कतार लगनी पड़ रही थी। अब इससे तीमारदारों की भागदौड़ कम होगी। उन्होंने बताया कि पहले सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के लिए आए मरीजों के स्ट्रेचर रास्ते में खड़े करने पड़ते थे, जिससे आवागमन बाधित होता था। अब पुराने काउंटर वाले हिस्से को स्ट्रेचर खड़ा करने के लिए व्यवस्थित किया गया है, जिससे गलियारों...