भभुआ, दिसम्बर 30 -- प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ट्रॉफी फाइटर के शानू को दिया गया कैमूर सीए की टीम 28 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जुनियर क्रिकेट लीग का 17वां मैच जगजीवन स्टेडियम में खेला गया। कैमूर क्रिकेट एकेडमी और ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें ट्रॉफी फाइटर सीसी ने कैमूर सीए को 76 रन से हरा दिया। ट्राफी फाइटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टीम ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन बनायाय। ट्रॉफी फाइटर के बल्लेबाज नीतिन कुमार ने शानदार 72, जेपी पाल ने 40, अभिषेक ने 34, रोहित ने 18, कुमार रोहित ने 14 और सानू व ओम ने 12-12 रन बनाए। कैमूर सीए की ओर से विकास कुमार ने शानदार 3 विकेट, शिवम मौर्या ने 2 और शुभ...