प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- कुंडा, संवाददाता। ननिहाल आए आया युवक देररात रिश्तेदार के साथ बाइक से दवा लेने गया था। घर लौटते समय गांव के समीप अधेरे में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक भिड़ गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिश्तेदार की हालत गंभीर थी। पुलिस पहुंची तो घायलों को सीएचसी ले गई। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि रिश्तेदार को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा आनापुर गांव निवासी बाबूलाल पाल का 28 वर्षीय बेटा शानू उर्फ रितीश पाल अपने दूर के ननिहाल संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी राम सेवक पाल के घर आया था। शानू के मौसेरे भाई विपिन पाल ने बताया कि ...