प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। जिला महिला व्यापार मंडल की ओर से बुधवार को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष अवंतिका टंडन और महासचिव पल्लवी अरोड़ा ने कहा कि ट्रैवेल बैग को आवश्यक वस्तुओं की सूची में नहीं रखा गया है। इस पर टैक्स 18 प्रतिशत है। व्यापारियों ने लगेज ट्रेड पर जीएसटी की दर 18 से घटाकर पांच प्रतिशत करने और राज्य स्तर पर ऑनलाइन बिक्री पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...