लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना क्षेत्र की एक नर्सिंग छात्रा ने यातायात में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यातायात विभाग में शिकायत के बाद आशियाना थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। आशियाना पुलिस घटना सरोजनीनगर क्षेत्र की बताकर पल्ला झाड़ रही है। वहीं सरोजनीनगर पुलिस का कहना है कि यातायात विभाग शिकायत की जांच कर रहा है। छात्रा के मुताबिक साल 2019 में सुल्तानपुर जिले के रहने वाले एक युवक से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। वह ट्रैफिक में सिपाही है। पीड़िता के मुताबिक दोस्ती के बाद दोनों के रिश्ते करीब आ गए। जिसके बाद उसने शादी का वादा किया। इस बीच एक होटल में कई बार ले जाकर उसके साथ सारीरिक संबंध बनाए। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में ...