लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बर्लिंग्टन चौराहे पर कैसरबाग की तरफ जाने वाली सड़क के डिवाइडर पर लगे ट्रैफिक सिग्नल शिफ्ट न होने से इस सड़क के चौड़ीकरण का काम अटक गया है। कैसरबाग की तरफ से आने वाले वाहनों को सुबह और शाम रोजाना जाम झेलना पड़ रहा है। जाम के कारण कई ओडियन सिनेमा तक वाहनों की लाइन लग जाती है। ऐसे में चौराहे को पार करने में वाहनों को 10 से 15 मिनट लग रहे हैं। कैसरबाग की तरफ से बर्लिंग्टन की तरफ आने वाले वाहनों को जाम से निजात दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी की तरफ से नामित सलाहकार संस्था स्टूडियो अरबन लिंक ने इस रोड का अध्ययन किया। पाया कि चौराहे से कैसरबाग जाने वाली सड़क तो 10 मीटर चौड़ी है, लेकिन उधर से आने वाली सड़क मात्र 4.8 मीटर ही चौड़ी है। सलाह दी कि यहां लगे डिवाइडर को तोड़कर आने वाली सड़क को 0.02 मीटर और चौड़ा क...