जमुई, नवम्बर 18 -- जमुई। निज प्रतिनिधि जमुई शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक लाइट लगाया गया। यह सुविधा जमुई में महज तीन से चार माह में ही ध्वस्त होकर रह गया। लाइट की देखभाल व मेंटनेंस नहीं होने के कारण सभी के सभी लाइट बेकार हो गए। वाहन चालक जैसे-तैसे सिग्नल के पास वाहन को पार कर अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। शहर के अतिथि पैलेस, महिसौड़ी चौक, बोधवन तालाब की लाइटें सिर्फ शोभा की बस्तु बनकर रह गयी है। नियमों का पालन न होने से शहर में जाम की समस्या हर दिन उत्पन्न होती है। शहर निवासी राजेश कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए लाखों रूपये की लागत से लाइट लगाने का काम किया गया। इसके लगने से शहर में जाम से हद तक निजात मिला। जैसे ही लाइट खराब हुआ पुन: शहर में जाम की समस्या विकराल हो...