फतेहपुर, मई 7 -- बिंदकी। नगर के व्यापारियों ने नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव का स्वागत किया। सीओ ने कहा कि बैरियर चेकिंग की व्यवस्था लगातार बनी रहेगी ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास तेजी से शुरू किए जाएंगे ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया जाएगा चोरी तथा लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। नगर के तहसील स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नगर के व्यापारियों ने नवागंतुक सीओ प्रगति यादव का स्वागत कर व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों की समस्या हल करने की बात कही। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बैरियर चेकिंग की व्यवस्था लगातार बनी रहेगी। ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास तेजी से शु...