धनबाद, अप्रैल 16 -- धनबाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से मंगलवार को रात को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्रंकेन ड्राइव चलाया गया। शराब पीकर वाहन चलानेवालों की जांच की गई। ब्रेद एनालाइजर से जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए लोगों पर कार्रवाई की गई। यह अभियान ट्रैफिक एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। ज्यादातर चारपहिया वाहन और ऑटो-टोटो के चालक ही ब्रेद एनालाइजर में पॉजीटिव पाए गए। इनके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...