मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। ट्रैफिक पुलिस का शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। प्रमुख बाजारों में सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन व बेतरतीब वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वालों 36 वाहनों का चालान किया गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सड़क पर अतिक्रमण व बेतरतीब वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ विशेष अभियान के तहत एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे , क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक सुश्री ऋषिका सिंह व ट्रैफिक उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस के सहयोग से यातायात पुलिस द्वारा नगरक्षेत्र के प्रमुख बाजारों मालवीय चौक से अंसारी रोड, घास मंडी ,नावल्टी चौ...