नोएडा, मई 25 -- ग्रेटर नोएडा। परी चौक पर टैक्सी चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और भाग गया। सेक्टर बीटा-2 थाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इस मामले की शिकायत की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल अभिनव और कांस्टेबल रजत शनिवार को परी चौक पर ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान यहां एक सुलभ शौचालय के पास टैक्सी चालक सवारी उतार रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी रजत ने चालक को वाहन हटाने के लिए कहा तो वह अभद्रता करने लगा। हेड कांस्टेबल अभिनव और ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर देवेंद्र मौके पर पहुंचे और टैक्सी का चालान करने लगे। इसी बीच चालक टैक्सी लेकर भाग निकला। आरोप है कि आरोपी चालक ने हेड कांस्टेबल अभिनव को टक्कर मार दी। आरोपी ने जबरन कार चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद वह टैक्सी लेकर मौके से भाग गया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की ...