सुपौल, जून 9 -- ट्रैफिक नियम का नहीं होता है पालनसरायगढ़। एनएच 57 और एनएच 327 ए पर विपरीत दिशा में वाहन चलाने को लेकर हादसे होते रहते हैं। वाहन चालकों द्वारा धड़ल्ले से ट्रैफिक नियम का बिना पालन किए हुए विपरीत दिशा में गाड़ी चलाते है। पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक नियम का पालन और जुर्माने की राशि वसूल नहीं कराने के कारण वाहन चालकों द्वारा धड़ल्ले से विपरीत दिशा में वाहन चलाते है। बताया जाता है कि एनएच 57 पर जगह-जगह बने कट पर सड़क पार करते समय भी अक्सर छोटी-बड़ी घटना दुर्घटना घटती रहती है। एनएच 57 पर वाहनों की स्पीड नियंत्रण नहीं होने के कारण कट को पार कर रहे छोटे-बड़े वाहनों मे टक्कर हो जाती है। एनएच 57 पर झाझा गांव के पास कट पर दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...