भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर। ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने गुरुवार को गाड़ी चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाने की अपील की। इस दौरान कई टोटो चालकों को रोक कर सफेद पट्टी के बाहर सवारी चढ़ाने और उतारने की हिदायत दी। टोटो चालकों को किसी भी चौराहा से 70 मीटर की दूरी पर नहीं रुकने की अपील की। कई जगहों पर लगे जाम को हटाने के साथ गाड़ी चालकों निर्धारित जगहों पर पार्किंग करने का निर्देश दिया। ट्रैफिक डीएसपी स्वयं माइक से अनाउंस कर आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...