लातेहार, नवम्बर 29 -- बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह के थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने क्षेत्र के सभी वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सड़कों पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण प्रथम दृष्टया में चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना है।एक जवाब में थाना प्रभारी कुमार ने कहा कि जांच के दौरान पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...