भदोही, जून 11 -- भदोही, संवाददाता। ट्रैफिक जाम का कारण बनने वालों को पुलिस ने निशाने पर रख लिया है। लगातार दूसरी रात मंगलवार को भी अभियान चलाया गया। इस दौरान 84 लोगों को हिरासत में लिया गया। जबकि 63 वाहनों का चालान। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिले के बाजारों में शाम को वाहनों को इधर-उधर पार्क करने के कारण हादसे हो रहे थे। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के शराब पीने की शिकायते मिल रही थीं। ऐसे में मंगलवार की देर शाम से लेकर रात तक अभियान चलाया गया। कहा कि नौ जून से शुरू हुआ अभियान 15 जून तक चलेगा। मंगलवार की रात को भदोही 42, सुरियावां 25, दुर्गागंज 10, कोइरौना तीन, औराई दो, चौरी दो समेत शराब की दुकान के पास बैठकर दारू पीते समय 84 लोगों का चालान किया गया। इसके साथ ही अशांति तथा अभ्रदता करने पर दो लोगों का भी चालान हुआ। इसके अलावा ओ...