फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस ने ट्रैफिक चालान की राशि के गबन के मामले में कोर्ट के कर्मचारी (अहल्मद) को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक चालान शाखा में तैनात होमगार्ड को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। सेंट्रल थाना पुलिस ने बीते 13 सितंबर को अदालत के आदेश पर कोर्ट कर्मचारी प्याला गांव निवासी वीरेंद्र और सेक्टर-12 में ट्रैफिक पुलिस की चालान शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत होमगार्ड शुभम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने होमगार्ड शुभम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कोर्ट कर्मचारी फरार हो गया था। आरोपी ने इस दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत भी लगाई थी। हाईकोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लि...