लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बर्लिंग्टन चौराहा पर नो ट्रैफिक सिग्नल बनाने के लिए चल रहे प्रयोग में शनिवार की शाम को नया प्रयोग किया गया, जिससे लालकुआं और अमीनाबाद की तरफ से आकर चारबाग जाने वालों को परेशान होना पड़ा। उन्हें अब महाराणा प्रताप चौक से न मुड़कर रतन स्क्वायर से यू टर्न लेकर आना पड़ रहा है। इससे लगभग डेढ़ किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। नए प्रयोग से शाम को महाराणा प्रताप चौक से लेकर रतन स्क्वायर तक जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रेंगते हुए चले। बर्लिंग्टन चौराहे को नो ट्रैफिक सिग्नल चौराहा बनाया गया है। इस क्रम में सदर से कैसरबाग जाने वाले वाले चौक से बाएं मुड़ कर महाराणा प्रताप चौक से यू टर्न लेकर आ रहे हैं। कैसरबाग से सदर जाने वाले वाहन रतन स्क्वायर से यू टर्न लेकर आ रहे हैं। अब तक लालकुआं और अमीनाबाद से आन...