सीतापुर, अगस्त 31 -- महोली, संवाददाता। महोली में युवक की मौत के बाद बाघ की दहशत जहां एक ओर कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, कांबिंग में जुटी वन विभाग की टीम के हाथ आठ दिन बाद भी खाली है। वन क्षेत्राधिकारी कल्पेश्वर नाथ ने बताया कि बीते 24 घंटे से बाघ की कोई नई लोकेशन नहीं मिली है। पूर्व की भांति स्थानीय के साथ साथ दुधवा व पीलीभीत की टीमें कांबिंग कर रही है। बाघ की खोज के लिए अलग अलग तीन गांवों बसाया, सीतारामपुर और नरनी में लगभग डेढ़ दर्जन ट्रैप कैमरे लगाए हुए है, जिनसे बाघ की बाघ को खोजा जा रहा है। इसके साथ साथ नरनी गांव में पिंजरा लगा है। वहीं, बाघ के संभावित ठिकानों पर जानवर भी बांधा जा रहा है । साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं, बासरा में शुक्रवार को मौत के घाट उतरे मृतक र...