मिर्जापुर, फरवरी 17 -- मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मिले दो शव की पहचान नहीं हो सकी। तीन दिन पूर्व चुनार के समसपुर गांव 35 वर्षीय युवक व भग्गल की मड़ई के पास 65 वर्षीय व्यक्ति का रेलवे ट्रैक पर शव मिला था। पुलिस ने आस-पास के लोगों व सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। 72 घंटे बाद पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...