कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर, संवाददाता। पनकी में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की पहचान दाल मिल कर्मी 21 साल के वृक्षराज के रूप में हुई। वह रविवार को घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। मूलरूप से फतेहपुर के ग्राम गाजीपुर निवासी वृक्षराज पनकी साइट नंबर तीन स्थित दाल मिल में नौकरी करता था। वह मिल के कंपाउंड में बने क्वार्टर में बड़े भाई नीरज और भाभी जानकी के साथ रहता था। परिजन ने बताया कि रविवार को खाना खाने के बाद वह काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान उसका मोबाइल घर पर होने के कारण उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार को उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो घटना की जानकारी हुई। परिवार ने अनहोनी होने की आशंका जताई। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदक...