कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर देहात। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर तिलौची व लालपुर स्टेशन के बीच गजनेर थाना क्षेत्र के चितरिया गांव के पास रविवार देर रात एक युवक का रक्तरंजित शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे मगटा चौकी प्रभारी ने शव कब्जे में लेकर छानबीन की। शव बुरी तरह क्षत- विक्षत होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानपुर झांसी रेल मार्ग पर चितरिया गांव के सामने रविवार देर रात अप रेल ट्रैक में खंभा नंबर 1308/17 के पास एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। वहां से निकले ट्रैक मैन ने शव पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर तिलौची को दी। रेलवे स्टेशन से भेजे गए मेमो पर इंस्पेक्टर गजनेर जनार्दन प्रताप सिंह व मंगटा चौकी प्रभारी ललित कुमार मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर ...