सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया, जब शहीद एक्सप्रेस से सफर कर रही एक बुजुर्ग महिला(65 साल) अचानक रेलवे लाइन पर गिर पड़ी। महिला के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल प्राथमिक उपचार कराया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल महिला की पहचान शैली देवी के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ अंबाला कैंट जा रही थी। बताया जा रहा है कि शैली देवी पैरालिसिस की मरीज हैं। परिजनों के अनुसार, शौच के बाद जब वह कोच के वॉश बेसिन में हाथ धो रही थीं, तभी तबीयत बिगड़ने से वह रेलवे लाइन पर गिर गईं, जिससे उनके सिर में चोट लग गई। घटना के समय ट्रेन सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई थी और गनीमत यह रही कि दूसरी ओर से भी कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, यदि ट्रेन चल रही होती...