बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- खुर्जा-मेरठ ट्रैक किनारे अगवाल फाटक के निकट रविवार की सुबह कुछ लोगों ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जिस पर शिनाख्त 25 वर्षीय शहजाद पुत्र इशाक निवासी मुहल्ला शेखपैन के रूप में हुई। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मामले में कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी पंकज राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पीठ की तरफ निशान बना हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...