लखनऊ, मई 21 -- माल, संवाददाता। माल के अटारी गांव में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 22 वर्षीय बीए की छात्रा कांति की मौत हो गई। हादसे में उसके दो सहपाठी घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी माल नवाब अहमद के मुताबिक छात्रा कांती थावर गांव की रहने वाली थी। वह बुधवार दोपहर परीक्षा देकर सहपाठी बबलू गौतम और अंकुल गौतम निवासी नेवादा गांव के साथ बाइक से लौट रही थी। इस बीच अटारी गांव के पास पीछे से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से कांती की मौत हो गई, जबकि बबलू और अंकुल घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस तीनों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची, जहां कांती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बबलू और अंकुल को भर्ती कर लिया। कांति के पिता...