बरेली, दिसम्बर 27 -- भमोरा। घने कोहरे के बीच बरेली-बदायूं हाईवे पर आलू के बोरे ले जा रही ट्रैक्टर में रोडवेज बस भिड़ गई। घटना में बस और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। शनिवार की सुबह चार बजे बरेली-बदायूं हाईवे पर कोहनी प्रतापपुर के पास बदायूं की ओर से आलू के बोरे लेकर बरेली मंडी जा रहे ट्रैक्टर से बरेली की ओर से आई रोडवेज बस सामने से भिड़ गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि दोनों वाहनों में सवार किसी को चोट नहीं आई। यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...