फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- बिंदकी। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से पति के साथ बाइक से जा रही गर्भवती महिला हादसे का शिकार हो गई। नाजुक हालत में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया। 21 वर्षीय पूजा देवी पत्नी सर्वेश कुमार कश्यप निवासी दीनदयाल का डेरा थाना पैलानी जनपद बांदा का मायका कोतवाली बिंदकी क्षेत्र का नाथू खेड़ा गांव है। पूजा देवी अपने पति सर्वेश के साथ मायके नाथू खेड़ा गांव आई हुई थी। पूजा देवी गर्भवती है, सर्वेश कश्यप अपनी पत्नी पूजा देवी को महिला चिकित्सक से दिखाने के लिए सीएचसी की आ रहा था, तभी बिंदकी कस्बे के मोहल्ला बजरिया में मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिसके चलते पूजा देवी का एक पैर फैक्चर हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...