फतेहपुर, नवम्बर 4 -- जाफरगंज। रिश्तेदारी से लौट रहे दंपति मंगलवार को ओवरटेक करने पर ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गए। हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि दंपति समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिंदकी कोतवाली के उदूपुर गांव निवासी 45 वर्षीय ओम प्रकाश 40 वर्षीय पत्नी मनीषा, पांच वर्षीय पुत्री काव्या और डेढ़ वर्षीय मासूम कपिल को लेकर बाइक से रिश्तेदारी पर गया था। बताते हैं कि बाइक सवार दंपति घर लौट रहा था, जैसे ही वह जाफरगंज थाना क्षेत्र के ललियापुर गांव के समीप पहुंचा, तभी वह सामने जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्राली से भिड़ कर सड़क पर गिर गया। हादसे में दंपति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, ...