लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। शारदानगर बालाजी जी ट्रैक्टर ट्राली से अपने पोते का अन्नप्रासन कराकर वापस लौट रहे सीतापुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गुजरा निवासी एक अधेड़ की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीतापुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गुजरा निवासी 47 वर्षीय प्यारे लाल मंगलवार को अपने बेटे जीतेन्द्र के बेटे का अन्नप्रासन कराने ट्रैक्टर ट्राली से खीरी जिले के थाना शारदानगर क्षेत्र के बालाजी धाम पर आए थे। बताते हैं कि जब अन्नप्रासन कराकर ट्रैक्टर ट्राली से वह वापस लौट रहे थे। जैसे ही रवहीं और गांव रुखिया के पास पहुंचे थे कि अचानक ट्रैक्टर से वह नीचे गिर गए। ट्रैक्टर का पहिया उनके उपर से निकल गया। हादसे में प्यारेलाल की मौत हो गई। सूचन...