बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- ट्रैक्टर से धान की फसल बर्बाद करने का आरोप शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसार थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में धान की फसल को ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की गयी है। पीड़ित किसान राजेश कुमार ने बताया कि गोतिया के लोगों से बंटवारा में 10 कट्ठा जमीन उसे मिली है। इसपर कई साल से वह खेती कर रहा है। अब गोतिया के लोग दबंगता दिखाकर धान की लगी फसल को ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद कर दिया है। पीड़ित किसान ने कहा कि थाना में शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...