लखनऊ, अक्टूबर 23 -- माल इलाके में हुआ हादसा, नाना का ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने जा रहा था मृतक हरदोई के लोनार का मूल निवासी था शिवा माल, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बसंतपुर अपने ननिहाल आए हरदोई के युवक की गुरुवार की दोपहर भाईदूज के दिन ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। युवक अपने नाना का ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने जा रहा था। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर हरदोई स्थित गांव चले गए। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। पंचनामा के बाद शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। हरदोई के लोनार निवासी 18 वर्षीय शिवा इस दौरान माल क्षेत्र के बसंतपुर गांव अपने नाना रामकुमार के यहां आया हुआ था। परिजनों के मुताबिक शिवा अपने नाना के कृषि कार्य में हाथ बटाने आया था। इसी सिलसिले में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे वह नाना का ट्रैक्टर लेकर खेत...