गढ़वा, जुलाई 9 -- मझिआंव। बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वतिया गांव निवासी शेख सलीम के लगभग 19 वर्षीय पुत्र शेख सईद की मौत अपने ही ट्रैक्टर से खेत जुताई करते समय ट्रैक्टर के पलटने उसके नीचे दबने से हो गई। बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया। मृतक के पिता से घटना की जानकारी ली गई। परिवार की ओर से पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध करने पर पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...