सिमडेगा, जुलाई 26 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बैघमा रूगड़ी टोली गांव में शनिवार को ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नवीन कोंगाड़ी के रुप में की गई। बताया गया कि नवीन कोंगाड़ी गांव में ट्रैक्टर से खेत जोत जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया। जिससे दबकर उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...