सीतापुर, दिसम्बर 27 -- बिसवां देहात, संवाददाता। सदरपुर में कोठी पुरवा में शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर से पिकअप सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई। वहीं, ट्रैक्टर दो हिस्से में टूट गया। हादसे में पिकअप सवार व एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। उन्नाव के माखी निवासी सुरेश कुमार पिकअप पर माल लादकर परिचालक राजेश कुमार तिवारी व महिमापुर के सुभान अली के साथ सीतापुर आए थे। माल उतारकर वह उन्नाव लौट रहे थे। वह सदरपुर में बिसवां- महमूदाबाद रोड पर कोठी पुरवा पुलिया के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पांच फीट गहरी खंती में जा कर पलट गई। ट...