रुडकी, जुलाई 21 -- झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास सोमवार दोपहर एक बाइक की टक्कर सामने जा रहे ट्रैक्टर बोगी में लगने से बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की सड़क पर गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी शेखर (23) पुत्र संदीप सोमवार दोपहर घर से बाइक पर सवार होकर कुछ सामान लेने के लिए झबरेड़ा आ रहा था। ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास बाइक से आगे जा रही ट्रैक्टर-बोगी में बाइक की सीधी टक्कर हो गई। ट्रैक्टर-बोगी में बाइक की टक्कर होते ही युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गया। इससे युवक गंभीर घायल हो गया, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। थाना निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि मृतक के शव का ...