गंगापार, सितम्बर 14 -- रविवार सुबह कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार गल्ला मंडी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 11 बजे एक ट्रैक्टर गैरेज से बाहर निकल रहा था। उसी समय प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा स्कूटी सवार ट्रैक्टर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बारा थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी 55 वर्षीय भारत सिंह पुत्र सत्य नारायण सिंह के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई इस दु...