प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 29 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी राजा बाजार मार्ग के कुंदनपुर गांव में शुक्रवार देररात घर जा रहा बाइक सवार सराफा व्यापारी ट्रैक्टर से टकरा गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी ले लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। बताया गया कि क्षेत्र के बहुता गांव निवासी मुकेश सोनी का 29 साल का पुत्र पंकज सोनी सराफा व्यापारी है। वह पट्टी से शुक्रवार देरशाम अपने घर जा रहा था। कुंदनपुर गांव के पास उसकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। ट्रैक्टर चालक ने एक ही लाइट जला रखी थी। इससे वह समझ नहीं पाया। बाइक सहित ट्रैक्टर से टकरा गया। परिवार के लोग उसे लेकर सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से गंभीर स्थिति में उसे जिला मुख्यालय भेज दिया गया। एंबुलेंस न मिलने के क...