सोनभद्र, अप्रैल 22 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तियरा अस्पताल के पास राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर सोमवार की रात एक बजे खडे़ ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुसे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार सभी लोग रामगढ़ की ओर से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहे थे। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव निवासी 45 वर्षीय दिलीप पुत्र इन्द्रबहादुर और उनके छोटे भाई 35 वर्षीय दीपक एक कार में सवार होकर रामगढ़ की ओर से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे थे। कार 35 वर्षीय दीपक पुत्र रामविलास निवासी चरकोनवा थाना पन्नूगंज चला रहा था। सोमवार की रात लगभग एक बजे कार सवार जैसे ही पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तियरा अस्पताल के समीप पहुंचे, वहां पहले से खडे़ ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गए। इससे कार में सवार तीनों लो...