संभल, फरवरी 15 -- शुक्रवार देर रात बहजोई इस्लामनगर रोड पर गांव मऊ कठैर के निकट ट्रैक्टर से बुलेरो टकरा गई। जिसमें मासूम समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया,बाद में गंभीर घायल के चलते पांच लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया। शुक्रवार देर रात शादी समारोह में बुलेरो से अतुल पुत्र पान सिंह 30वर्ष,अरविंद पुत्र मेघ सिंह 32 वर्ष,सोना पत्नी अतुल 28 वर्ष,मोहिनी पुत्री बंटी 15 वर्ष, योगेश पुत्र बंटी 4 वर्ष निवासी इस्लामनगर रोड बहजोई,अनस पुत्र वाजिद 20 वर्ष निवासी बहापुर पट्टी थाना बहजोई, संभल जा रहे थे कि मऊ कठैर के पास बुलेरो ट्रैक्टर से टकरा गई जिसमें बुलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया गया,सभी की गंभीर हालत के चलते बाद में डाक्टरों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया...