फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज-बांसमई मार्ग पर बुधवार शाम तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ग्राम नगला गेरुआ निवासी अजीत कुमार बुधवार शाम नवाबगंज कस्बे से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बांसमई गांव के समीप पहुंचा, सड़क पर आगे जा रहे एक ट्रैक्टर से उसकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत बाइक समेत सड़क पर काफी दूर तक घिसटता चला गया और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सक्रिय हुई। उपनिरीक्षक रामसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अजी...