गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- शुकुल बाजार। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे बख्तौरी गांव निवासी रंजीत (23) पुत्र रामराज शनिवार की शाम करीब सात बजे कस्बे से खरीदारी कर बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह सूर्य नगर गांव के पास पहुंचा, उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...