कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नम्बर 11 की अरुंधती पत्नी अवधेश कुमार व चंदा देवी पत्नी प्रभू दत्त ने बताया कि कस्बे में उनका खेत है। चार बीघा खेत में मूंग की खेती कराई थी। फसल पककर तैयार होने के करीब थी। आरोप है कि 21 अप्रैल की रात विपक्षियों ने ट्रैक्टर से खड़ी फसल जोतवा दी। दूसरे दिन सुबह इसका उलाहना देने पर आरोपियों ने धारदात हथियार लेकर दौड़ा लिया। पीड़िता ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इसके बाद उसने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी माला देवी, उसके बेटे अजीत, लवकुश व चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...