गोरखपुर, अगस्त 4 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थानाक्षेत्र में बालू गिराने गये ट्रैक्टर की चपेट से घायल युवक ने एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खोराबार थानाक्षेत्र के रामपुर ढकहवा टोला निवासी बाबूलाल (45) पुत्र विश्वनाथ रविवार को ट्रैक्टर से बालू गिराने रानीडीहा गया था। बालू गिराने के दौरान गाड़ी आगे बढ़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिनकी इलाज के दौरान एम्स में मौत हो गई। उसके मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वह अपने परिवार के इकलौता सहारा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...