बरेली, जुलाई 26 -- खेत जोत रहे ट्रैक्टर के साथ बैठा था बच्चा बहेड़ी थाना थाना क्षेत्र के सिमरा गांव का मामला बहेड़ी, संवाददाता। खेत जोत रहे दादा के साथ ट्रैक्टर में बैठ बालक गिर गया। हौरो से कटकर बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर से सटे गांव सिमरा में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को गांव का मुमताज ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। उसके साथ उनके बेटे मोहम्मद जैन पुत्र सद्दाम बैठा था। खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा बालक जैन ट्रैक्टर से गिरकर हैरो के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जैन को परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में ले जाया गये। जहां डॉक्टर ने उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए जहां जैन की मौत हो गई। जैन की मौत की खबर जैसे ही परिजनों...