सीतापुर, नवम्बर 8 -- तंबौर। तंबौर के छतांगुर में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर सुभाष (18) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तंबौर निवासी मजदूर सुभाष ट्रैक्टर से भट्ठे से ईंट लादकर रहा था। तभी वह अनियंत्रित होकर गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। परचिवार वाले आनन- फानन में उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार राय के मुताबिक मृतक के परिवार की तरफ से तहरीर मिली है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...