संभल, जुलाई 18 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के कैली पतरासी गांव से गुरुवार रात हरिद्वार कांवड़ लेने निकले शिवभक्तों की श्रद्धा यात्रा मातम में बदल गई, जब रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। गांव निवासी तोताराम यादव के ट्रैक्टर पर सवार होकर परिवार के लगभग एक दर्जन शिवभक्त हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे, जैसे ही ट्रैक्टर अमरोहा के पास पहुंचा तो सभी ने रुककर भोजन किया। भोजन के कुछ देर बाद ट्रैक्टर दोबारा रवाना हुआ, तभी ट्रॉली के पिछले हिस्से पर बैठे मुकेश (34 वर्ष) पुत्र शीशपाल व जसवीर अचानक चलते ट्रैक्टर से सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद ट्रॉली में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मचने लगी। साथी भक्तों ने ट्रैक्टर रोककर दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही मुकेश की मौत हो गई। जसवी...