बांदा, नवम्बर 22 -- बांदा। संवाददाता ट्रैक्टर में चढ़ते समय पैर फिसल जाने से महिला मजदूर ट्रैक्टर के नीचे आकर कुचल गई। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 45वर्षीय देवमनी पत्नी छोटकू वर्मा शुक्रवार की शाम अपने पति और बच्चों के साथ ट्रैक्टर में बैठ कर फतेहपुर ईंट पाथने जा रही थी। सभी लेाग ट्रैक्टर में बैठ गए। देवमनी ट्रैक्टर में चढ़ रहे थे। तभी गांव के पचोहला बाबा देव स्थान के पास पैर फिसल जाने से वह ट्रैक्टर के नीचे आ गिरी। इसी बीच चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया। वह ट्रैक्टर के पहिया से कुचल गई। आनन फानन उसे ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल तिंदवारी पीएचसी ले ज...