लखनऊ, मई 8 -- पुलिस ने परिजनों और करीबियों से की पूछताछ इंदिरागनर में ट्रैक्टर से कुचलकर मारने का मामला लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर में ट्रैक्टर से कुचलकर सूरज उर्फ कल्लू (25) की हुई मौत के मामले में पुलिस की दो टीमें खनन ठेकेदार व उसके साढ़ू की तलाश में दबिश दे रही हैं। दोनों आरोपितों के मोबाइल बंद होने से अभी तक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है। इंदिरानगर पुलिस उनके परिवार वालों और करीबियों से पूछताछ कर रही है। करीबियों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस की टीमें बाराबंकी, सीतापुर समेत अन्य पड़ोसी जिलों में दबिश दे रही हैं। इंदिरानगर के जरहरा निवासी टैक्टर ड्राइवर सूरज का शव बुधवार को नेवादा पावर हाउस के पास मिला था। पिता झब्बू ने मुकदमा दर्ज कराया था कि इंदिरानगर के खनन ठेकेदार राज जायसवाल अपने साढ़ू के साथ मंगलवार रात में...