मिर्जापुर, मई 17 -- मिर्जापुर। जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के कैलहट स्थित रेलवे के अंडर पास में शनिवार की ट्रैक्टर से कुचल कर सात वर्षीय छात्रा प्रियाशी पुत्री शिवमुरत की मौत हो गई। वह पचेवरा गांव की निवासी थी। सुबह घर से स्कूल जा रही थी। इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिए । घटना स्थल पर पहुंची चुनार कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...